- इस वित्त वर्ष में आयकर विभाग 1.74 करोड़ से अधिक करदाताओं को रिफंड भेज चुका है।
- विभाग ने 2,22,774 मामलों में कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया है।
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
Income Tax Refund: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में 17 जनवरी 2022 तक 1.74 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,59,192 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रिफंड भेजा है। विभाग द्वारा भेजा गया यह रिफंड 1 अप्रैल 2021 से 17 जनवरी 2022 तक का है।
CBDT ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि उसने 1 अप्रैल 2021 से 17 जनवरी 2022 के बीच 1.74 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,59,192 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। विभाग ने 1,72,01,502 मामलों में 56,765 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड जारी किया है। वहीं 2,22,774 मामलों में 1,02,428 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।
ITR Verification: ITR फाइलिंग के बाद न भूलें वेरिफिकेशन, वरना बेकार हो जाएगी मेहनत, ये है तरीका
आयकर विभाग ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, 'इसमें आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष) के 1.36 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं, जो 26,372.83 करोड़ रुपये के हैं।'
ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरना हुआ आसान, अब पोस्ट ऑफिस में भी फाइल कर सकते हैं आईटीआर
सरकार ने बढ़ाई रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख
उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के चलते करदाताओं को हुई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को 15 मार्च 2022 तक बढ़ाया है। यह सिर्फ कॉरपोरेट्स के लिए है, जिनकी ऑडिट रिपोर्ट के लिए देय तिथि 15 जनवरी थी और आईटीआर के लिए 15 फरवरी है।