लाइव टीवी

New special trains : भारतीय रेलवे शुरू करेगा 90 नई स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और ट्रेनों की लिस्ट

Updated Jul 02, 2020 | 18:58 IST

New special trains : भारतीय रेलवे कथित तौर पर विभिन्न रूटों पर 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है। इन ट्रेनों के अगले सप्ताह से चालू होने की उम्मीद है। यहां रूटों और ट्रेनों की लिस्ट दी गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
45 जोड़ी और ट्रेनें चलाने का विचार कर रहा है रेलवे
मुख्य बातें
  • 12 जून से 230 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं
  • 45 जोड़ी और ट्रेनें चलाने पर विचार किया जा रहा है
  • नियमित ट्रेनों का परिचालन 12 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया है

New special trains : यात्रियों के लिए एक राहत के रूप में क्या होगा, भारतीय रेलवे कथित तौर पर अगले सप्ताह से शुरू होने वाली 45 जोड़ी ट्रेनें (90 नई स्पेशल ट्रेनें) शुरू करने की योजना बना रहा है। इन प्रस्तावित स्पेशल ट्रेनों की पहली लिस्ट अनुमोदन के लिए गृह मंत्रालय को भेजी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमति मिलते ही नई स्पेशल ट्रेनें अगले सप्ताह से शुरू की जा सकती हैं।

इन ट्रेनों में यात्रा के लिए, यात्रा की तारीख से 120 दिन पहले आईआरसीटीसी से टिकट बुक किया जा सकता है। इन ट्रेनों में कुछ सीटें तत्काल कोटे के तहत बुकिंग करने के लिए रिजर्व की गई हैं, जिसका मतलब है कि इन स्पेशल ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

कोरोना वायरस के खिलाफ रोकथाम के लिए रेल मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का इन ट्रेनों में यात्रा के लिए सख्ती से पालन किया जाएगा। रेलवे 12 मई से 30 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कर रहा है जबकि एक जून से 200 मेल या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

प्रस्तावित नई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है:-

1. नई दिल्ली-अमृतसर - शान ए पंजाब एक्सप्रेस

2. दिल्ली - फिरोजपुर - इंटरसिटी

3. कोटा-देहरादून-नंदा देवी एक्सप्रेस

4. जबलपुर - अजमेर - दयोदय एक्सप्रेस

5. प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस

6. ग्वालियर-मंडुआडीह-बुंदेलखंड एक्सप्रेस

7. गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

8. पटना - सिकंदराबाद

9. गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस

10. डिब्रूगढ़ - अमृतसर

11. जोधपुर - दिल्ली

12. कामाख्या - दिल्ली

13. डिब्रूगढ़ - नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस

14. डिब्रूगढ़ - लालगढ़

15. वास्को-पटना एक्सप्रेस

16. दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस

17. मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस

18. वडोदरा वाराणसी महामना एक्सप्रेस

19. उधना-दानापुर एक्सप्रेस

20. सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

21. भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस

22. वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस

23. वलसाड - मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस

24. गोरखपुर - दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस

25. दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस

26. यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस

27. जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस

28. उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस

29. हबीबगंज - नई दिल्ली एक्सप्रेस

30. लखनऊ - नई दिल्ली एक्सप्रेस

31. नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस

32. इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

33. अगरतला-देवघर एक्सप्रेस

34. मधुपुर-दिल्ली एक्सप्रेस

35. यशवंतपुर - भागलपुर अंग एक्सप्रेस

36. मैसूर सोलापुर गोलगुम्बज एक्सप्रेस

37. कानपुर अनवर गंज- गोरखपुर चौरी-चौरा एक्सप्रेस

38. बनारस-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस

39. मुजफ्फरपुर- आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस

40. दिल्ली - गाजीपुर सिटी ट्रेन से बलिया तक

भारतीय रेलवे ने पहले से ही चलने वाली 230 विशेष ट्रेनों में से सभी में तत्काल टिकट की बुकिंग की अनुमति दी है। गौर हो कि सभी नियमित कॉमर्शियल यात्री ट्रेनों को 12 अगस्त तक पूरे देश में कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग 30 जून से शुरू हो गई है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले ट्वीट किया था कि तत्काल बुकिंग 30/06/2020 से शुरू होने वाली यात्रा के लिए सभी स्पेशल ट्रेनों (0 नंबर से शुरू) में 29/06/2020 से शुरू होगी।  तत्काल के तहत टिकट बुक करने के लिए किसी यात्री को एसी ट्रेनों की बुकिंग के लिए निर्धारित यात्रा के एक दिन पहले सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे से अपने टिकट बुक करने होंगे।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।