- स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है।
- कंपनी की योजना नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपना 7,500 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की है।
- मालूम हो कि आईपीओ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कंपनियां मार्केट से पैसा जुटाती हैं।
IPO Latest News: जल्द ही शेयर बाजार के Big Bull राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) की हिस्सेदारी वाली सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health & Allied Insurance Company, SHAICL), का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुलने वाला है। कंपनी ने नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपना 7,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने की योजना बनाई है। मालूम हो कि भारतीय स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र (Indian health insurance sector) में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 15.8 फीसदी है।
इस इश्यू में 2,000 करोड़ रुपये के नए इश्यू जारी किए जाएंगे। प्रमोटरों सहित मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5,500 करोड़ रुपये के 6,01,04,677 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। पेटीएम (Paytm) की पैरेंट वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) और जोमैटो (Zomato) के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। वन97 कम्युनिकेशंस और जोमैटो ने आईपीओ के जरिए क्रमशः 18,300 करोड़ रुपये और 9,375 करोड़ रुपये जुटाए थे।
900 रुपये प्रति शेयर हो सकती है कीमत
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी और निवेश बैंकर 30 नवंबर को इश्यू को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलना चाहते हैं, लेकिन तारीख तय करने में बाजार की स्थितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ की कीमत 900 रुपये प्रति शेयर हो सकती है। कंपनी की कीमत 51,000 करोड़ रुपये या 7 अरब डॉलर हो सकती है। वहीं डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) का बाजार पूंजीकरण 59,824 करोड़ रुपये है।
झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की 17.26 फीसदी हिस्सेदारी
निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कुल 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है। ऑफर फॉर सेल (OFS) में विक्रेताओं में तीन प्रमोटर, सेफक्रॉप इन्वेस्टमेंट्स, कोनार्क ट्रस्ट और MMPL ट्रस्ट शामिल हैं। गैर-प्रवर्तकों में एपिस ग्रोथ, यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम और MIO स्टार सहित अन्य भी अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे।