ET Now स्वदेश पर आज स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह के साथ बोइंग 737 मैक्स की वापसी होने पर खास बातचीत। अजय सिंह ने बोइंग 737 मैक्स को फ्यूल एफिशिएंट बताया साथ इस हवाई जाहज में ब्रॉडबैंड इंटरनेट भी पैसेंजर्स इस्तमाल कर सकते हैं। भारत में कम्पनी के पास फिलहाल 13 विमान है, आने वाले महीने में इन सभी विमानों को सर्विस में लाया जाएगा साथ ही 50 और विमान खरीदने की योजना है । आने वाले दो सालों में कंपनी की मैक्स विमान से बदलने की रणनीति है। 2015 से 2021 तक स्पाइसजेट का 3 गुना मुनाफा देखा गया है।