- UIDAI आधार कार्ड धारकों को यह पता लगाने की सुविधा देता है कि उनका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।
- अगर आपका आधार किसी गलत जगह पर इस्तेमाल हुआ है, तो आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- आप ऑनलाइन ही आधार प्रमाणीकरण इतिहास की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Aadhaar Card Authentication History: आधार कार्ड (Aadhaar Card) प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज है। यह सबसे अहम पहचान प्रमाणों में से एक है। सभी सरकारी कार्यों के लिए और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरा है। तकरीबन हर जगह आधार नंबर मांगा जाता है।
UIDAI देता है खास सुविधा
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कहीं आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, या किन कामों के लिए आपका आधार कार्ड इस्तेमाल हुआ है, तो आप यह आसानी से कर सकते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ग्राहकों को खास सुविधा देती है कि आप जब चाहें तब चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।
ये है पूरा प्रोसेस:
- अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है, तो Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।
- यहां 12 अंकों का आधार नंबर और चार अंकों का सिक्योरिटी कोड डालें।
- अब जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- अब वेबसाइट पर एक नया पेज खुलेगा। इसमें ऑथेंटिकेशन टाइप, सेलेक्ट डेट रेंज, नंबर ऑफ रिकॉर्ड और ओटीपी दर्ज करें।
- अब ड्राप डाउन मेन्यू में जाकर ऑल ऑप्शन का विकल्प चुनें।
- इसके बाद पेज पर सेलेक्ट डेट रेंज का चयन करें। यहां आप छह महीने पहले की ही जानकारी एकत्रित कर सकते हैं।
- अब सब्मिट का बटन दबाएं और सभी जरूरी जानकारी भरें।
- अब आपके सामने जानकारी आ जाएगी कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।
ऐसे करें शिकायत
किसी प्रकार की गलत गतिविधि के बारे में जानकारी मिलती है या आपको किसी भी दुरुपयोग का शक होता है, तो तुरंत इसकी शिकायत करें। यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही ईमेल के माध्यम से help@uidai.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।