- दो हफ्तों से भी कम समय में सोने का हाजिर भाव करीब 600 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा।
- इस दौरान चांदी 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब गिर गई।
- BIS Care app से आप सोने की शुद्धता चेक कर सकते हैं।
Gold and Silver Rate Today, 10 May 2022: मंगलवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी आई। आज चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज किया गया। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट को देखते हुए सोने की कीमत प्रभावित हुई। मजबूत अमेरिकी डॉलर ने पीली धातु की बढ़त को सीमित कर दिया। सोना बढ़ती शॉर्ट टर्म अमेरिकी ब्याज दरों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होता है।
इतनी हुई सोने और चांदी की कीमत
एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold Price) 0.01 फीसदी या 7 रुपये की तेजी के साथ 50,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। हालांकि चांदी वायदा (Silver Price) 0.41 फीसदी या 253 रुपये की तेजी के साथ 61,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार, हाजिर बाजार में सोमवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,479 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी 61,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
ग्लोबल मार्केट में इतना है दाम
ग्लोबल मार्केट में आज सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए। सोना 0.19 फीसदी सस्ता होकर 1855 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.14 फीसदी गिरकर 21 डॉलर पर आ गई। अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो आज कॉपर, जिंक और एल्यूमीनियम भी सस्ते हो गए।
कॉपर की कीमत 1.34 फीसदी गिरी और 417 डॉलर पर आ गई। जिंक और एल्यूमीनियम क्रमश: 4.51 फीसदी और 3.13 फीसदी सस्ते हुए। इसके बाद इनका दाम क्रमश: 3623 डॉलर और 2758 डॉलर हो गया।
कच्चा तेल भी हुआ सस्ता
कच्चे तेल की बात करें, तो आज ब्रेंट क्रूड और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.79 फीसदी गिरकर 104.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया। डब्ल्यूटीआई की कीमत 1.79 फीसदी गिर गई और 101.30 डॉलर प्रति बैरल हो गई।