- यूएस साप्ताहिक प्रारंभिक बेरोजगार दावों का डेटा जारी होने वाला है।
- इसके साथ ही कारोबारियों को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का भी इंतजार है।
- सोने को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है।
Gold and Silver Rate Today, 9 June 2022: गुरुवार को सोने की कीमत सपाट स्तर पर कारोबार कर रही थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेज (MCX) पर सोना वायदा (Gold Price) 0.07 फीसदी या 34 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 51,085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी की वायदा कीमत (Silver Price) में 0.18 फीसदी या 109 रुपये की तेजी आई और यह 62,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
एक हफ्ते में इतना महंगा हुआ सोना- चांदी
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार हाजिर बाजार में बुधवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। चांदी की बात करें, तो कल यह 61,685 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। उल्लेखनीय है कि पिछले एक हफ्ते में सोने की हाजिर कीमत करीब 500 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी हुई है। वहीं इसी अवधि में चांदी 1,900 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार- चढ़ाव से सोने की कीमत प्रभावित होती है। रुपये में कमजोरी और बढ़ी गई है। डॉलर के मुकाबले यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है।
कमोडिटी बाजार की बड़ी बातें-
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो सोना 0.2 फीसदी के मामूली उछाल के बाद 1856 डॉलर पर पहुंच गया है। चांदी 0.11 फीसदी सस्ती होकर 22.07 डॉलर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही तांबा भी सस्ता हुआ है। यह 0.20 फीसदी नीचे 435 डॉलर पर आ गया है।