लाइव टीवी

LPG Cylinder Prices: आज से इतना महंगा हो गया सिलेंडर, इस शहर में तो 1000 रुपये से भी ज्यादा हो गई कीमत

LPG Cylinder Prices increased from today inflation increases
Updated Mar 22, 2022 | 10:24 IST

LPG Cylinder Price Today, 22 March 2022: इस महीने के पहले ही दिन यानी 1 मार्च 2022 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी।

Loading ...
LPG Cylinder Prices increased from today inflation increasesLPG Cylinder Prices increased from today inflation increases
LPG Cylinder Prices: आज से इतना महंगा हो गया सिलेंडर, इस शहर में तो 1000 रुपये से भी ज्यादा हो गई कीमत (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • अब जनता पर महंगाई की चौतरफा मार पड़नी शुरू हो गई है।
  • हाल ही में पांच किलो के छोटू सिलेंडर के दाम भी बढ़े थे।
  • कंपनियों ने दूध की कीमत में पहले ही बढ़ोतरी कर दी थी।

LPG Cylinder Price Today, 22 March 2022: महंगाई से आज जनता पहले ही परेशान है। आज देश के लोगों को एक और झटका लगा है, जिसकी वजह से खाना पकाना भी महंगा हो गया। आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 6 अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित 5 राज्यों में चुनाव के कारण बीते दिनों रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई थी।

प्रमुख राज्यों में इतनी हुई कीमत
अब दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये होगी, जबकि कोलकाता में आपको 976 रुपये खर्च करने होंगे। चेन्नई में इसकी कीमत 965.50 रुपये होगी, और लखनऊ आपको 987.50 रुपये वापस कर देगा।

पटना में 1000 रुपये से भी महंगा हुआ गैस सिलेंडर
दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये हो गई है, जो पहले यह 899.50 रुपये थी। अगर कोलकाता की बात करें, तो 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी के सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 976 रुपये होगी। इसी तरह लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है।

137 दिनों बाद बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत
आज ही सरकार ने 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and Diesel Price) में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नवीनतम बढ़ोतरी ने मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के पार भेज दी है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें-
महंगाई की मार, करीब चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम

मालूम हो कि नवंबर में पिछली बढ़ोतरी के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।