लाइव टीवी

महंगाई की मार, करीब चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, एलपीजी सिलेंडर भी हुआ महंगा

Updated Mar 22, 2022 | 09:41 IST

करीब चार महाने के बाद पेट्रोल और डीजल के दान में बढ़ोतरी हुई है तो एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हुआ है। इससे पहले दूध के दामों में पहले ही इजाफा हो चुका है।

Loading ...
महंगाई की मार, करीब चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, एलपीजी सिलेंडर भी हुआ महंगा
मुख्य बातें
  • पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे का इजाफा
  • डीजल की कीमत में 78 पैसे की बढ़ोतरी
  • घरेलू सिलेंडर भी 50 रुपए महंगा

महंगाई की अब चौतरफा मार पड़नी शुरू हो गई। करीब 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। यही नहीं रसोई गैस के सिलेंडर में भी पचास रुपए का इजाफा किया गया है। इससे पहले दूध के दामों में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जहां 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। सरकार ने घरेलू गैस  की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर है। 

नवंबर के बाद कीमतों में बढ़ोतरी
नवंबर से पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था।  केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कुछ कटौती की थी और उसका असर दामों पर नजर भी आया। बीते साल सात नवंबर से दाम स्थिर थे।  सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल के बाजार में तेजी आई है।  ज्यादा तेज हुआ था।  पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना  महंगा पड़ता है। लेकिन भारत में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। 24 सितंबर 2021 से डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था लेकिन उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। 24 सितंबर 21 से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपये महंगा हो गया था।


घरेलू सिलेंडर भी महंगा

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। बीच में कच्चे तेल की कीमत  प्रति बैरल 140 डॉलर के पार चला गया था। लेकिन अब यह 100 डॉलर से नीचे चला गया है हालांकि अब कीमतों में फिर इजाफा हो रहा है। अमेरिकी बाजार में कच्चा तेल फिर महंगा हो गया है। ब्रेंट क्रूड की कीमत बढ़ कर 115.61 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल भी 111.80 डॉलर पर था। 

Retail inflation:खुदरा महंगाई दर 8 महीने के उच्चतम स्तर पर, फरवरी में बढ़कर 6.07 प्रतिशत पर पहुंची

इस तरह जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत
 पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल  के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल  के कस्टमर RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी मिल सकती है। एचपीसीएल  के ग्राहक HP Price लिख कर 9222201122 नंबर पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।