- पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी हुई है
- इन 10 दिनों में दोनों की कीमतों 5 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है
- जबकि कच्चे तेल की कीमत काफी कम है
Petrol, diesel Rate Today 16 June, 2020 : पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार (16 जून) को लगातार 10 वें दिन कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में 47 पैसे लीटर और डीजल के दाम में 57 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई। इन 10 दिनों में, पेट्रोल की कीमत में 5.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 5.8 रुपए प्रति लीटर (दिल्ली की दर) बढ़ गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब एक साल से अधिक समय के अपने उच्चतम स्तर पर हैं।
ब्रेंट क्रूड ऑयल की दरें रिकॉर्ड करीब 20 डॉलर प्रति बैरल के नीचले स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले महीने केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की। रिपोर्ट के मुताबिक सरकरी तेल मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल और डीजल पर 8 रुपए प्रति लीटर नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमत में को कवर करने के लिए अगले दो हफ्तों के लिए और बढ़ोतरी की जा सकती है।
पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद प्रमुख शहरों में भाव इस प्रकार हैं-
दिल्ली - 76.73 रुपए प्रति लीटर
मुंबई- 75.41 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई- 80.37 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम- 75.41 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद- 79.65 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरु- 79.22 रुपए प्रति लीटर
डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद प्रमुख शहरों में भाव इस प्रकार हैं-
दिल्ली - 75.19 रुपए प्रति लीटर
मुंबई- 73.75 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई- 73.17 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम- 67.96 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद- 73.49 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरु- 71.49 रुपए प्रति लीटर
गुजरात में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
गुजरात सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। गुजरात सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण राज्य के राजस्व में भारी कमी के मद्देनजर उठाया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह बढ़ोतरी आज से लागू हो गया है।
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ सीपीएम का विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) आज (16 जून) देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है।
राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सांठगांठ वाले पूंजीपतियों (क्रोनी कैपिटलिस्ट) के तोहफे के लिए मध्य वर्ग और गरीबों को भुगतान करना पड़ रहा है। उन्होंने ट्विटर पर एक ग्राफ भी शेयर किया जिसमें दर्शाया गया कि मई, 2014 में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा होने के बावजूद पेट्रोल की कीमत करीब 71 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है, लेकिन पेट्रोल 76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।