लाइव टीवी

PM jeevan jyoti Bima Yojana: क्या हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जानिए इसके फायदे

Updated Jun 23, 2020 | 13:54 IST

PM jeevan jyoti Bima Yojana Benefits: देश के गरीब और निम्न आय वर्ग के विकास के लिए भारत की केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हुई हैं। उन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
PM jeevan jyoti Bima Yojana

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PMJJBY) एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इस योजना में 18 से 50 वर्ष की आयु के लोग निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत निवेश करने के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को कंपनी इंश्योरेंस की रकम भुगतान करती हैं। लेकिन इस टर्म प्लान में अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति पॉलिसी की अवधि पूरी होने तक जीवित रहे तो फिर उसे कोई राशि नहीं मिलता।

बता दें कि टर्म प्लान बहुत मामूली प्रीमियम पर जोखिम में सुरक्षा उपलब्ध कराने का बेहतरीन माध्यम है। इस योजना को केंद्र सरकार ने 9 मई 2015 को शुरू की थी। इसका मकसद देश के हर व्यक्ति तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाना है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे...

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक शुद्ध अवधि बीमा योजना है। यह किसी भी मैच्योरिटी या आत्मसमर्पण लाभ की पेशकश नहीं करता है।
  • अगर किसी व्यक्ति ने इस बीमा में निवेश किया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसे अवधि के दौरान इंश्योरेंस की रकम प्रदान की जाएगी।
  • इस बीमा की पॉलिसी में भुगतान किया गया प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर के लिए पात्र है।
  • इसके साथ ही जीवन ज्योति बीमा योजना एक साल का जोखिम कवरेज प्रदान करती है। इसे हर साल नवीनीक्रत किया जाता है। साथ ही बीमा धारक अपने बैंक सेविंग अकाउंट जुड़े ऑटो डेबिट ऑप्शन द्वारा एक साल की लंबी अवधि का ऑप्शन भी चुन सकता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की खासियत

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमाधारक को 1 साल के लिए जीवन कवरेज प्रदान किया जाता है।
  • अगर बीमाधारक चाहे को आगे हर साल पॉलिसी का नवीनीकरण कर सकता है। 
  • इस योजना के तहत निवेश करने वाले व्यक्ति को बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में निवेश करने के लिए व्यक्ति की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही पॉलिसी की परिपक्वता यानी (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है।
  • इस योजना के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसमें अश्योर्ड अमाउंट यानी बीमा की रकम 2,00,000 रुपये हैं।
  • अगर बीमा कवरेज की अवधि के दौरान अगर निवेश करने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 2 लाख रुपये की राशि कंपनी द्वारा प्राप्त होगी।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी कुल मृत्यु लाभ 2,00,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकता।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गई हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31मई तक ही होगा।
  • इस योजना को व्यक्ति एक साल या उससे ज्यादा वक्त के लिए चुन सकता है। अगर आपने इस योजना को लंबे समय के लिए चुना है तो उसका बैंक हर साल प्रीमियम के पैसे बैंक के सेविंग अकाउंट से खुद ही काट लेगा।
  • आपके बैंक अकाउंट से प्रीमियम की रकम जिस दिन से काटे जाएंगे उसी दिन से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सुविधा मिलने लगेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।