- विनय दुबे कंपनी के अकासा एयर के प्रबंध निदेशक भी हैं।
- आकासा एयर को झुनझुनवाला और विमानन क्षेत्र के दिग्गज आदित्य घोष का समर्थन है।
- दिसंबर 2021 में कंपनी ने अपने ब्रांड के लोगो और पहचान का अनावरण किया था।
Akasa Air Update: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कंपनी ने अपनी कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत के बारे में बड़ी घोषणा की है। अकासा एयर की शुरुआत अब पहले से निर्धारित किए गए समय से एक महीने बाद होगी। पहले इसकी शुरुआत जून से होनी थी, लेकिन अब इसका परिचालन जुलाई में होगी।
इसकी जानकारी देते हुए अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि, 'हमें जून 2022 की शुरुआत में हमारी पहली विमान डिलीवरी की उम्मीद है, ताकि हम जुलाई 2022 में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर सकें।'
राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर ने जारी किया लोगो, जानें कब शुरू होगी उड़ान
मार्च 2023 के अंत तक 18 विमानों को उड़ाने की योजना
आगे उन्होंने कहा कि आकाश एयर मार्च 2023 के अंत तक 18 विमानों को उड़ाने की योजना पर कायम है। मालूम हो कि दुबे ने 26 मार्च को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अकासा एयर जून में अपना कमर्शिय परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है।
पिछले साल किया था बोइंग के साथ समझौता
अकासा एयर ने पिछले साल 26 नवंबर को बोइंग (Boeing) के साथ 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दुबे ने सोमवार को कहा कि, 'एयरलाइन शुरू करने के संबंध में, 'हम सभी आवश्यक नियामक मंजूरी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं।'
मार्च 2023 तक 300 केबिन क्रू व पायलट की भर्ती करेगी अकासा एयर, देगी अधिक वेतन
उन्होंने कहा कि, 'हमें एनओसी मिल चुका है और हमारा अगला महत्वपूर्ण मील का पत्थर एयर ऑपरेटर्स परमिट है। हम रिगुलेटरी अथॉरिटी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इस सर्टिफिकेट के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।'