- सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,68,69,771.95 करोड़ रुपये हो गया।
- डॉलर के मुकाबले आज रुपया 19 पैसे के उछाल के साथ 76.45 पर है।
Share Market News Today, 26 April 2022: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 534.23 अंक (0.94 फीसदी) बढ़कर 57114.12 के स्तर पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 168.30 अंक (0.99 फीसदी) उछलकर 17122.30 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा का उछाल आया। सुबह 9:49 बजे सेंसेक्स 718.18 अंक ऊपर 57298.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान निफ्टी 210.60 अंक उछलकर 17164.55 पर था।
शुरुआती कारोबार में 1739 शेयरों में तेजी आई, 322 शेयरों में गिरावट आई और 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एशियन पेंट्स के अलावा सभी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी है। ऐसा है दिग्गज शेयरों का हाल-
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सबसे ज्यादा उछाल निफ्टी ऑटो और रियल्टी में आया। ये क्रमश: 2.23 फीसदी और 2.16 फीसदी उछले। निफ्टी बैंक, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में एक फीसजी से ज्यादा की तेजी आई। वहीं आईटी, मीडिया और मेटल भी हरे निशान पर हैं, लेकिन इनमें एक फीसदी से कम की तेजी है।
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो डाउ जोंस, S&P 500 और नैस्डैक में क्रमश: 0.70 फीसदी, 0.57 फीसदी और 1.29 फीसदी का उछाल है। वहीं FTSE 100 में 1.88 फीसदी, DAX में 1.54 फीसदी और CAC 40 में 2.01 फीसदी की गिरावट है।