लाइव टीवी

Kolar gold mines : कोलार सोने के खदानों में खोज कार्य आरंभ, 16 साल से था लंबित

Updated Sep 29, 2020 | 15:50 IST

मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) ने कोलार स्वर्ण क्षेत्र (केजीएफ) में खोज का काम शुरू कर दिया है।

Loading ...
कोलार सोने की खानों में सर्च अभियान शुरू
मुख्य बातें
  • कोलार स्वर्ण खदानों इलाकों में काम शुरू हो गया है
  • यह काम 16 साल से लंबित था
  • कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ बैठक के बाद खोज का काम शुरू हुआ

बेंगलुरू : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को कहा कि मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) ने कोलार स्वर्ण क्षेत्र (केजीएफ) में खोज का काम शुरू कर दिया है।

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, यह बताते हुए प्रसन्नता है कि कोलार स्वर्ण क्षेत्र के बेत्रास्वामी ब्लॉक में खोज के इरादे से खुदाई का काम आज से शुरू हुआ है। 

उन्होंने कहा कि खनन से भारत गोल्ड माइन्स लि. (बीजीएमएल) के केजीएफ में खोज से जुड़े मसले के समाधान में मदद मिलेगी जो 16 साल से लंबित है।

जोशी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ 28 अगस्त को बैठक के बाद खोज कार्य शुरू किया गया।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने बैठक के बाद एमईसीएल को बीजीएमएल के खनन पट्टा वाले क्षेत्र में तत्काल खोज कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।