Share Market News Today, 01 Aug 2022: पॉजिटिव ग्लोबल रुझानों और विदेशी कोषों की ताजा आवक की वजह से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 545.25 अंक (0.95 फीसदी) चढ़कर 58,115.50 पर और एनएसई निफ्टी 181.80 अंक (1.06 फीसदी) बढ़कर 17,340.05 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,70,30,467.08 करोड़ रुपये हो गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,046.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
इस हफ्ते इन कारकों से प्रभावित होगा बाजार
विश्लेषकों की मानें, तो इस हफ्ते वृहद आर्थिक आंकड़े, कंपनियों के तिमाही नतीजे, ब्याज दरों पर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्णय और विदेशी कोषों के रुख से शेयर बाजार की दिशा तय होगी। इनके अलावा ग्लोबल बाजारों का रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव और क्रूड ऑयल की कीमत भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे।
ऐसा रहा प्रमुख शेयरों का हाल -
पिछले हफ्ते करीब 1500 अंक बढ़ा सेंसेक्स
पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक यानी 2.67 फीसदी लाभ में रहा था। मार्केट कैप की बात करें, तो पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,91,622.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा तेजी बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप में आई।
आज निफ्टी फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स में बढ़त आई। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, फाइनेंस सर्विस, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।