- सेंसेक्स 949.32 अंक लुढ़ककर 56,747.14 के स्तर पर बंद हुआ।
- निफ्टी में 284.45 अंकों की गिरावट आई और यह 16,912.25 पर बंद हुआ।
- सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए।
Share Market News Today, 06 Dec 2021: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) आज जोरदार गिरावट आई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 57 हजार के भी नीचे बंद हुआ। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 949.32 अंक यानी 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 56,747.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 284.45 अंक (1.65 फीसदी) गिरकर 16,912.25 पर बंद हुआ। आज आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई।
सभी सेक्टर्स लाल निशान पर हुए बंद
सोमवार को सभी सेक्टर्स गिरावट के साभ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी शेयरों (-2.70 फीसदी) में आई। इसके बाद क्रमश: फार्मा (-1.87 फीसदी), ऑटो (-1.84 फीसदी), एफएमसीजी (-1.80 फीसदी), पीएसयू बैंक (-1.49 फीसदी), प्राइवेट बैंक (-1.40 फीसदी), रियल्टी (-1.37 फीसदी), बैंक (-1.27 फीसदी), मेटल (-1.20 फीसदी), मीडिया (-1.13 फीसदी) और फाइनेंस सर्विस (-1.03 फीसदी) में सबसे ज्यादा गिरावट आई।
लाल निशान पर बंद हुए दिग्गज कंपनियों के शेयर
दिग्गज कंपनियों की बात करें, तो बीएसई पर सभी शीर्ष कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में आई। इसके बाद बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी, मारुति, रिलायंस, एम एंड एम, आईटीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एल एंड टी, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, बजाज औटो और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट आई।
डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे टूटकर 75.42 (अनंतिम) पर बंद हुआ। मालूम हो कि शुरुआती कारोबारी सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 199.77 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। जबकि एनएसई का निफ्टी 29.80 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।