- कई दिनों से बाजार में जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लग गया।
- मंगलवार को सेंसेक्स 581.34 अंक ऊपर 53,424.09 पर बंद हुआ था।
- कल आईटी और रियल्टी कंपनियों को मिले समर्थन से बाजार में तेजी आई थी।
Share Market News Today, 09 March 2022: रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध (Russia Ukraine war) के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला और इसके बाद से ही बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है। दोपहर 1:05 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1054.48 अंक बढ़कर 54478.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 287.25 अंक बढ़कर 16300.70 के स्तर पर था।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लाभ में रहने से बाजार में तेजी आई है। रिलायंस का शेयर 3.79 फीसदी उछला है। आज सुबह घरेलू बाजार खुलने के शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 300.36 अंक बढ़कर 53724.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान निफ्टी 78.60 अंक बढ़कर 16092.05 के स्तर पर था।
शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में आई तेजी
इस दौरान बीएसई में इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, एचसीएल टेक, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एम एंड एम, टीसीएश, मारुति, टाइटन, विप्रो, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एल एंड टी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयर बढ़क पर थे।
इन शेयरों में आई गिरावट
अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक बैंक और एशियर पेंट्स के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो निफ्टी बैंक, फाइनेंस सर्विस, मेटल और प्राइवेट बैंक शुरुआती कारोबार में गिरावट पर थे। हालांकि इनमें 0.50 फीसदी से भी कम की गिरावट आई। इनके अलावा ऑटो, एफएमसीडी, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे थे।
सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 142.42 अंक बढ़कर 53566.51 पर खुला था। निफ्टी की शुरुआत 16055.40 के स्तर पर हुई थी। 1465 शेयरों में तेजी आई, 310 शेयरों में गिरावट आई और 57 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।