- ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेतों से बाजार में उछाल आया।
- अमेरिकी मार्केट्स में शानदार तेजी देखी गई।
- वहीं जापानी बाजारों में जून के बाद से सबसे अच्छी बढ़त देखी गई है।
Share Market News Today, 10 March 2022: आज पांच राज्यों में विधानसभा नतीजें आएंगे। गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच आज भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला। शुरुआती 15 मिनटों के अंदर ही सेंसेक्स 1200 अंक उछल गया था और इसने 55700 का स्तर पार कर लिया था।
दोपहर 1:48 बजे: शुरुआती कारोबार के मुकाबले बाजार में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिनअब भी यह हरे निशान पर ही है। बीएसई सेंसेक्स 777 अंक ऊपर है और 55,424.87 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 1.50 फीसदी ऊपर 16589 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दोपहर 12:47 बजे: निफ्टी में सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 16650.45 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 1.88 फीसदी ऊपर 55675.56 पर है।
सुबह 11:39 बजे: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव अब भी जारी है। बीएसई सेंसेक्स 1234.82 अंक ऊपर (55882.15 के स्तर पर) है और निफ्टी में 358.4 अंकों का उछाल है। यह 16703.75 पर है।
सुबह 10:40 बजे: सेंसेक्स ने 56 हजार का स्तर पार कर लिया है। बीएसई सेंसेक्स 1364.14 अंक ऊपर 56,011.47 पर पहुंच गया। निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है। यह 386.55 अंक ऊपर 16731.90 पर कारोबार कर रहा है।
सुबह 9:15 बजे: सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,128.22 अंक (2.06 फीसदी) बढ़कर 55775.55 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 314.20 अंक (1.92 फीसदी) उछलकर 16659.60 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में बीएसई में ज्यादातर शेयर बढ़त पर थे। आइए जानते हैं दिग्गज शेयरों का हाल-
इस दौरान अनएसई में मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स में तेजी है। सबसे ज्यादा उछाल पीएसयू बैंक में आया। यह 3.61 फीसदी बढ़ गया। इसके अलावा बैंक (3.56 फीसदी), ऑटो (3.45 फीसदी), फाइनेंस सर्विस (3.25 फीसदी), एफएमसीजी (1.98 फीसदी), आईटी (0.53 फीसदी), मीडिया (1.99 फीसदी), फार्मा (0.93 फीसदी), प्राइवेट बैंक (3.44 फीसदी) और रियल्टी (2.55 फीसदी) में भी तेजी आई।
प्री ओपन के दौरान 1700 से भी ज्यादा उछला था सेंसेक्स
प्री ओपन के दौरान सुबह 09:03 बजे सेंसेक्स 1,745.59 अंक (3.19 फीसदी) ऊपर 56392.92 पर और निफ्टी 510.10 अंक (3.12 फीसदी) ऊपर 16855.50 के स्तर पर था।
ग्लोबल मार्केट का हाल
वैश्विक बाजारों की बात करें, तो Dow Jones दो फीसदी बढ़ गया है। S&P 500 2.57 फीसदी, Nasdaq 3.59 फीसदी, FTSE 3.25 फीसदी, DAX 7.92 फीसदी और CAC 7.13 फीसदी उछला है।