- कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार में जोरदार गिरावट आई है।
- सेंसेक्स-निफ्टी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
- सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
Share Market News Today, 14 Feb 2022: आज सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बेहद खराब हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,197.86 अंकों की भारी गिरावट यानी 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 56955.06 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 348.00 अंक (2.00 फीसदी) टूटकर 17026.80 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 463 शेयरों में तेजी आई, 1989 शेयरों में गिरावट आई और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसके बाद बाजार के खुलते ही सुबह 9.19 बजे सेंसेक्स 1432.57 अंक यानी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 56720.35 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 356.25 अंक (2.05 फीसदी) गिरकर 17018.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज ग्लोबल सेंटीमेंट कमजोर नजर आ रहे हैं। प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशकों की नजर रूस और यूक्रेन तनाव पर है। रूस और यूक्रेन टेंशन के चलते शुक्रवार को भी अमेरिकी बाजारों में गिरावट हावी रही।
सभी सेक्टर्स लाल निशान पर
सोमवार को सभी सेक्टर्स में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक शेयरों में आई। इसके अलावा फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, बैंक, मेटल, मीडिया, आईटी और फाइनेंस सर्विस में भी गिरावट है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज कंपनियों की बात करें, तो इस दौरान बीएसई पर टीसीएस के अतिरिक्त सभी शीर्ष कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। इनमें एनटीपीसी, सन फार्मा, आईटीसी, पावर ग्रिड, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, रिलायंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाइटन, मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, डॉक्टर रेड्डी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी शामिल हैं।