- शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन मंगल साबित हुआ।
- सेंसेक्स 1700 से भी ज्यादा उछलकर बंद हुआ।
- सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए।
Share Market News Today, 15 Feb 2022: आज मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में साल की सबसे बड़ी तेजी आई। यह 1736.21 अंक यानी 3.08 फीसदी उछलकर 58,142.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 509.65 अंक (3.03 फीसदी) बढ़कर 17,352.45 पर बंद हुआ।
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 353.58 अंक उछलकर 56759.42 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 103.60 अंक बढ़कर 16946.40 पर हुई थी।
सेंसेक्स पर सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। आइए उन पर एक नजर डालते हैं-
सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद
निफ्टी पर आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा उछाल ऑटो में आया। यह 4.01 फीसदी बढ़ा। बैंक, फाइनेंस, सर्विस, आईटी, मीडिया, पीएसयी बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। वहीं एफएमसीजी और मेटल में क्रमश: 2.18 फीसदी और 2.21 फीसदी का उछाल आया। फार्मा में मामूली बदलाव हुआ। यह 0.79 फीसदी बढ़ा।