Share Market News Today, 16 June 2022: मजबूत ग्लोबल संकेतों से आज हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। शुरुआथी कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स की शुरुआत 506.41 अंक (0.96 फीसदी) ऊपर 53047.80 के स्तर पर हुई। वहीं निफ्टी 142.40 अंक (0.91 फीसदी) ऊपर 15834.60 के स्तर पर खुला। प्री ओपनिंग के दौरान सुबह 09:01 बजे भी बाजार हरे निशान पर था। सेंसेक्स 359.93 अंक यानी 0.69 फीसदी ऊपर 52901.32 के स्तर पर था और निफ्टी 54.80 अंक या 0.35 फीसदी उछलकर 15747 के स्तर पर था।
US फेड ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 28 साल बाद दरों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई है। महंगाई को 41 साल की ऊंचाई से नीचे लाने के लिए यह फैसला लिया गया है। साल के अंत तक फेड की दरें बढ़कर 3.4 फीसदी तक जा सकती हैं। आइए जानते हैं ब्याज दरों में बढ़ोतरी का बाजार पर क्या असर होगा?
ग्लोबल मार्केट में भी उछाल
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो US Fed द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने से एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। SGX Nifty करीब 150 अंक चढ़कर 15850 के पास है। Dow Jones करीब 300 अंक यानी 1 फीसदी उछला। Nasdaq 2.5 फीसदी चढ़ गया। FTSE 100, DAX और CAC में क्रमश: 1.20 फीसदी, 1.36 फीसदी और 1.35 फीसदी की तेजी आई।
खबर लिखने के समय तक सभी सेक्टर्स हरे निशान पर थे। इनमें निफ्टी रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल, फार्मा, आईटी, ऑटो आदि शामिल हैं।