- शुरुआती कारोबार में 1676 शेयरों में तेजी आई।
- सभी सेक्टर्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।
- US Fed ने दिसंबर 2018 के बाद ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की।
Share Market News Today, 17 March 2022: गुरुवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 819.79 अंक यानी 1.44 फीसदी के उछाल के साथ 57636.44 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 227.90 अंक (1.34 फीसदी) ऊपर 17203.20 पर खुला।
दिग्गज शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सभी दिग्गज कंपनियों के शेयर हरे निशान पर थे। इनमें एचडीएफसी, हिंदुस्तान युनिलीव, सन फार्मा, एल एंड टी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डी, विप्रो, टाटा स्टील, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाइटन, एम एंड एम, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टेक महिंद्रा, मारुति और एचसीएल टेक शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर्स हरे निशान पर थे। सबसे ज्यादा यानी दो फीसदी से ज्यादा की तेजी निफ्टी फाइन्ंस सर्विस में आई। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी में एक फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। आईटी, मीडिया और मेटल भी बढ़त पर कारोबार कर रहे थे।
वैश्विक शेयर बाजार में उछाल
फेड के फैसले से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई। इससे वैश्विक शेयर बाजार में उछाल है। DowJones 1.55 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। Nasdaq 3.77 फीसदी ऊपर आ गया। S&P 500 2.24 फीसदी बढ़ा, FTSE 1.62 फीसदी, DAX 3.76 फीसदी और CAC में 3.68 फीसदी का उछाल आया।