Share Market News Today, 18 July 2022: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 446.07 अंक यानी 0.83 फीसदी उछलकर 54206.85 अंक पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 139.70 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 16188.90 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1606 शेयरों में तेजी आई, 356 शेयरों में गिरावट आई और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। दरअसल US Fed के ब्याज दरों में कमी की आशंका से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई। Dow Jones में 600 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखी है। इससे घरेलू बाजार भी प्रभावित हुआ।
खबर लिखने के समय तक सभी सेक्टर्स हरे निशान पर थे। इनमें मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, फाइनेंस सर्विस और मीडिया शामिल हैं।
देखिए कैसे रहे अमेरिकी और यूरोपिय बाजार के संकेत -
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का घटा मार्केट कैप
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,68,260.37 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ। टीसीएस का मार्केट कैप 99,270.07 करोड़ रुपये कम होकर 10,95,355.32 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.06 अंक या 1.32 फीसदी नीचे आ गया।