- 13 दिनों के बाद FII की बिकवाली हुई है।
- आज निफ्टी बैंक में ज्यादा कमजोरी है।
- खबर लिखने के समय तक BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,78,31,987.26 करोड़ था।
Share Market News Today, 19 August 2022: शुरुआती कारोबार में आज डोमेस्टिक बाजार मजबूती के साथ खुला था, लेकिन इसके बाद कारोबार के दौरान बाजार में भारी गिरावट आई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 700 अंक से भी ज्यादा लुढ़क गया। दोपहर 12:50 बजे सेंसेक्स 604.64 अंक (1.00 फीसदी) फिसलकर 59,963.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 168.70 अंक (0.94 फीसदी) गिरकर 17,787.80 के स्तर पर था।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 113.2 अंक बढ़कर 60,411.20 पर था। वहीं एनएसई निफ्टी 35.7 अंक चढ़कर 17,992.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद दोनों सूचकांक अस्थिर हो गए और लाभ औन नुकसान के बीच कारोबार करते रहे।
बाजार की बड़ी बातें -
रिकॉर्ड उच्च स्तर पर BSE लिस्टेड फर्मों का मार्केट कैप
घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर अप्रत्याशित कर में कटौती की सरकार की घोषणा से ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), वेदांता के शेयरों में उछाल आया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बीएसई लिस्टेड फर्मों का मार्केट कैप 2,80,52,760.91 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसका पिछला उच्च स्तर 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये था।
खबर लिखने के समय तक सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी और मीडिया के अलावा सभी सेक्टर्स गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। इनमें ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, बैंक, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, फार्मा और रियल्टी भी शामिल हैं।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,706 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।