Share Market News Today, 28 April 2022: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव संकेतों के बीच गुरु को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। बाजार खुलने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी, दोनों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया। दोपहर 1: 20 बजे बीएसई का सेंसेक्स 725.17 अंक (1.28 फीसदी) उछलकर 57544.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 204.55 अंक (1.20 फीसदी) बढ़कर 17242.95 के स्तर पर था।
बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 537.22 अंक या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 56,819.39 अंक पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 162.40 अंक या 0.94 फीसदी टूटकर 17,038.40 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 4,064.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
ग्लोबल मार्केट पर नजर-
लाल निशान पर मीडिया और पीएसयू बैंक
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा, 3.11 फीसदी की गिरावट आई। पीएसयू बैंक 0.04 फीसदी लुढ़का। इनके अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा उछाल एफएमसीजी में आया। यह 2.27 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, फाइनेंस सर्विस, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी हरे निशान पर हैं।
दिग्गज शेयरों पर नजर
इस दौरान बीएसई में एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहैं एशियन पेंट्स, एल एंड टी, इंफोसिस, आईटीसी, मारुति, एनटीपीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, टीसीएस, विप्रो, आदि हरे निशान पर थे।