- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,69,27,559.75 करोड़ रुपये हो गया।
- निफ्टी पर सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए।
- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर थे।
नई दिल्ली। आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 460.19 अंक यानी फीसदी फिसलकर 57,060.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी की बात करें, तो इसमें 142.50 अंकों की गिरावट आई और यह 17,102.55 पर बंद हुआ।
हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में पिछले सत्र की तेजी कायम कायम रही थी। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296 अंक ऊपर 57,817.51 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 99.3 अंक उछलकर 17,344.35 अंक पर पहुंच गया था।
महंगा हो गया है सोना, चांदी के भी बढ़े दाम, इतनी हुई कीमत
पिछले कारोबारी सत्र में दर्ज की गई जोरदार बढ़त
पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 701.67 अंक यानी 1.23 फीसदी बढ़कर 57,521.06 अंक पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 206.65 अंक यानी 1.21 फीसदी ऊपर 17,245.05 अंक पर बंद हुआ था।
बढ़त पर बंद हुए ये शेयर
आज सेंसेक्स में कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, डॉक्टर रेड्डी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और एम एंड एम हरे निशान पर बंद हुए।
इन शेयरों में आई गिरावट
हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस, एचसीएल टेक, एल एंड टी, एनटीपीसी, टाइटन, मारुति, एसबीआई, विप्रो, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरल फ्रंट पर सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में आई। यह 2.87 फीसदी लुढ़क गया। इसके बाद ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इनके अलावा बैंक, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक भी लाल निशान पर बंद हुए।