Share Market News Today, 26 May 2022: शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार उछाल के साथ बंद हुए। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 54,252.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 144.35 अंक (0.90 फीसदी) उछलकर 16,170.15 पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स 303.35 अंकों की गिरावट के साथ 53,749.26 अंक पर और निफ्टी 99.35 अंक फिसलकर 16,025.80 अंक पर बंद हुआ था।
कैसा रहा एक्सपायरी का बाजार? मार्केट में रैली की क्या रही वजह?
एफएमसीजी (-0.22 फीसदी) के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। आइए जानते हैं किसमें कितनी तेजी आई-
- बैंक - 2.20 फीसदी
- ऑटो - 0.78 फीसदी
- फाइनेंस सर्विस - 1.97 फीसदी
- आईटी - 1.33 फीसदी
- मीडिया - 1.04 फीसदी
- मेटल - 2.67 फीसदी
- फार्मा - 0.11 फीसदी
- पीएसयू बैंक - 3.16 फीसदी
- प्राइवेट बैंक - 1.87 फीसदी
- रियल्टी - 1.39 फीसदी
बढ़त वाले शेयरों पर नजर डालें तो आज बीएसई पर टाटा स्टील, एसबीआई, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, विप्रो, चेक महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इंफोसिस, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, आईटीसी और कोटक बैंक शामिल हैं।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एल एंड टी, रिलायंस, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस और डॉक्टर रेड्डी गिरावट के साथ बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में 353 अंक चढ़ा सेंसेक्स
ग्लोबल बाजारों में सकारात्मक रुख से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 353 अंक चढ़ गया था। इस दौरान निफ्टी 104.1 अंक बढ़कर 16,129.90 अंक पर था।