- सोने को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है।
- पिछले एक सप्ताह में सोने की हाजिर कीमत 400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब गिर गई।
- पिछले एक सप्ताह में सोने की हाजिर कीमत 400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब गिर गई।
Gold and Silver Rate Today, 27 June 2022: पश्चिमी देशों द्वारा रूस से कीमती धातु के आयात पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगाने की योजना के बीच सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी आई। सात देशों के समूह (G7) में से चार राष्ट्र रूसी सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इस बीच एमसीएक्स पर सोना वायदा लगभग 0.28 फीसदी या 143 रुपये की तेजी के साथ 50,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी वायदा (Silver Price) करीब 0.82 फीसदी या 496 रुपये की तेजी के साथ 60,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
इधर जानें ट्रेडिंग के लिए कमोडिटी बाजार और एग्रीकल्चर मार्केट की बड़ी खबरें -
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेश में डॉलर के कमजोर पड़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला। इससे कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil) में तेजी और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपये की बढ़त सीमित रही। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 78.33 पर बंद हुआ था।
नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं गौतम अडानी, ये बैंक देंगे 6,071 करोड़ का लोन
ग्लोबल मार्केट में महंगा हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट में आज सोना महंगा हुआ। यह 0.14 फीसदी उछलकर 1833 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 0.36 फीसदी महंगी होकर 21.16 डॉलर पर पहुंच गई। वहीं तांबा, जिंक और एल्युमिनियम की कीमत में गिरावट आई। तांबा 5.15 फीसदी गिरकर 374.45, जिंक 1.27 फीसदी लुढ़ककर 3492 डॉलर और एल्युमिनियम 0.08 फीसदी सस्ता होकर 2478 डॉलर पर पहुंच गया।