- अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिंक और एल्यूमीनियम भी महंगे हो गए।
- इनमें क्रमश: 0.08 फीसदी और 2.31 फीसदी का उछाल आया।
- WTI क्रूड 0.31 फीसदी गिरकर 118.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Gold and Silver Rate Today, 7 June 2022: मंगलवार को सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट आई। आज सोना अपने साप्ताहिक निचले स्तर के पास मंडरा रहा है क्योंकि मजबूत अमेरिकी डॉलर ने सराफा की अपील को प्रभावित किया। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.16 फीसदी या 83 रुपये की गिरावट के साथ 50,787 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (Silver Futures) 0.59 फीसदी या 366 रुपये की गिरावट के साथ 61,933 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,112 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 62.592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। पिछले एक सप्ताह, दो सप्ताह और मासिक आधार पर सोने की हाजिर कीमतें लगभग सपाट बनी हुई हैं, जो सर्राफा में सीमाबद्ध व्यापार का संकेत है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 77.72 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला।
ग्लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो वहां आज सोना सस्ता हुआ, लेकिन चांदी की कीमत में उछाल दर्ज किया गया। सोना 0.35 फीसदी गिरकर 1844 डॉलर पर आ गया। चांदी 0.84 फीसदी महंगी हुई और 22.09 डॉलर पर आ गई।
अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो तांबा 0.83 फीसदी नीचे 433.5 डॉलर पर आ गया। OPEC+ डील के बावजूद सऊदी अरब कीमतों में वृद्धि से कच्चे तेल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई। 1 बैरल ब्रेंट क्रूड का दाम 120.10 डॉलर है।