- आज शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ।
- सेंसेक्स 776.50 और निफ्टी 234.75 अंक ऊपर बंद हुआ।
- NSE पर सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए।
Stock Market Closing: शेयर बाजार में गुरुवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी तेजी देखने को मिली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 776.50 अंक यानी 1.35 फीसदी ऊपर 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 234.75 अंक (1.37 फीसदी) बढ़कर 17,401.65 पर बंद हुआ।
बढ़त के साथ बंद हुए सभी सेक्टर्स
एनएसई पर सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा उछाल आईटी में आया। मेटल और मीडिया में क्रमश: 1.56 और 1.55 फीसदी की तेजी आई। इसके बाद सबसे ज्यादा उछाल के साथ फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, रियल्टी पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक बंद हुए। निफ्टी बैंक में सबसे कम यानी 0.39 फीसदी की तेजी आई।
दिग्गज कंपनियों के शेयरों का हाल
दिग्गज कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो बीएसई पर एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एचडीएफसी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, इंफोसिस, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, आईटीसी, हिंदुस्तान युनिवीलर, डॉक्टर रेड्डी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन रिलायंस, कोटक बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया, एल एंड टी और एसबीआई शामिल हैं।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज रुपये की विनिमय दर 8 पैसे टूटकर 74.99 (अस्थायी) पर बंद हुआ।