लाइव टीवी

आर्थिक संकट से उबरने के लिए नोटों की छपाई होगी या नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया स्पष्ट

Updated Jul 26, 2021 | 14:46 IST

आर्थिक संकट से उबरने के लिए करेंसी नोटों की छपाई को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में ये बात कही। 

Loading ...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते आए आर्थिक संकट से उबरने के लिए अतिरिक्त करेंसी नोट छपाई की चर्चा चल रही थी। लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पैदा हुए मौजूदा आर्थिक संकट से उबरने के लिए सरकार की मुद्रा नोटों को छापने की कोई योजना नहीं है।

वित्त मंत्री से पूछा गया था कि क्या आर्थिक संकट से उबरने के लिए मुद्रा नोटों के मुद्रण की कोई योजना है। प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने कहा, नहीं। अनेक अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने सरकार को सुझाव दिया है कि कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था में मदद के लिए और अधिक मुद्रा नोटों को छापा जाए।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।