- अगर आपको इमरजेंसी में कैश चाहिए, तो आप गोल्ड लोन का फायदा उठा सकते हैं।
- गोल्ड लोन के लिए ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत भी नहीं होती है।
- गोल्ड लोन में आप बैंक को सोना गिरवी रख उस पर लोन लेते हैं।
Gold Loan: कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) जैसे कठिन समय के दौरान गोल्ड लोन (Gold loan) के रूप में सोना निश्चित रूप से आपकी मदद कर सकता है। गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जिसमें ऋण देने वाला बैंक या एनबीएफसी सोने को कोलैट्रल के रूप में लेते हैं।
आइए जानते हैं कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता गोल्ड लोन (Cheapest Gold Loans)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7 फीसदी पर गोल्ड लोन दे रहा है। बैंक इसके लिए 500 रुपये से 2000 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस ले रहा है। इसपर जीएसटी भी लगता है।
- सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, SBI 7 फीसदी से 7.50 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है। प्रोसेसिंग फीस के रूप में 0.50 फीसदी के साथ GST भी लगता है।
- पंजाब एंड सिंध बैंक की गोल्ड लोन ब्याज दर 7 फीसदी से 7.50 फीसदी और प्रोसेसिंग 500 रुपये से 10,000 रुपये तक है।
- यूनियन बैंक 7.25 फीसदी से 8.25 फीसदी की ब्याज दर पर ग्राहकों को गोल्ड लोन दे रहा है।
- केनरा बैंक 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस के साथ 7.35 फीसदी की दर पर लोन दे रहा है।
- इंडियन बैंक से गोल्ड लोन स्वीकृत सीमा के 0.56 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 7.50 फीसदी से 8 फीसदी की ब्याज दर पर दे रहा है।
Gold loan : गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं? ध्यान में रखें ये 5 जरूरी बातें
लोन अवधि: गोल्ड लोन की अवधि ऋणदाता बैंक या एनबीएफसी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
इन दस्तावेजों की जरूरत
गोल्ड लोन के लिए पहचान का प्रमाण (पैन, आधार, आदि) और पते का प्रमाण (आधार, पासपोर्ट, वोटर-आईडी कार्ड, आदि) की जरूरत होती है। इसके साथ ही फोटो की भी आवश्यकता होती है। ऋणदाता इसके अलावा कोई अतिरिक्त दस्तावेज भी मांग सकते हैं।