- कन्या श्री योजना की साल 2013 में शुरू की गई थी।
- जानिए कन्या श्री प्रकल्प योजना के लिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
- जानें किसे मिलता है इस योजना का लाभ
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए कन्या श्री प्रकल्प योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत, सरकार स्कूली छात्राओं को स्कॉलरशिप देती है। कन्या श्री प्रकल्प योजना हर लड़की को स्कूल जाने और पूरी शिक्षा देने की अनुमति देता है। साथ ही, इस योजना के तहत महिलाओं के अधिकारों की भी रक्षा की जाती है। कन्या श्री प्रकल्प योजना का मकसद लड़कियों की स्थिति और उनके कल्याण में सुधार करना है। खास रूप से उन परिवारों के लिए जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं।
पश्चिम बंगाल के महिला और बाल विकास विभाग के अनुसार कन्या श्री योजना की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। साल 2017 तक 7,588.90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और 7,237.28 करोड़ रुपये इस योजना पर खर्च किए गए थे। वहीं इस योजना का विदेशों में व्यापक असर दिखा। इसके लिए 2017 में इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया था। इस योजना के तहत कोशिश की जा रही है कि लड़कियों का विवाह 18 वर्ष से पहले न हो पाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक इस योजना में 57 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 56 लााख लोगों को इससे लाभ भी मिला है।
कन्या श्री प्रकल्प योजना जरूरी डॉक्यूमेंट्स
लड़कियां अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो इसके लिए उनके पास स्कलू के सभी डॉक्यूमेंट्स, आयु प्रमाण (एज सार्टिफिकेट), आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक की डिटेल, रेजीडेंस सर्टिफिकेट सब्मिट करना होगा।
कन्या श्री प्रकल्प योजना के लिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
- इस योजना के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं तो आप आसानी से अप्लाई कर सकती हैं।
- इसके लिए आपको स्कूल से ही फॉर्म लेना होगा।
- ध्यान रहें कि फॉर्म तीन हिस्सों में दिया होगा, जिसे आपको भरना है।
- जानकारी भरने के बाद आप अपने फॉर्म ऑफिस में जमा कर दीजिए।
- इसके बाद आपके फॉर्म कन्या श्री प्रकल्प योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
ऐसे चेक करें कन्या श्री प्रकल्प एप्लिकेशन का स्टेट्स
- इसके लिए कन्या श्री प्रकल्प वेब पोर्टल के होम पेज पर जाएं।
- 'ट्रैक एप्लिकेशन' पर क्लिक करें
- ड्रॉप-डाउन मेनू से ईयर और टाइप और स्कीम को सेलेक्ट करें।
- अपनी जन्मतिथि और एप्लिकेशन आईडी और कैप्चा ईमेज दर्ज करें।
- अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
किसे मिलता है इस योजना का लाभ
कन्या श्री प्रकल्प योजना उन परिवारों के लिए हैं जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। इस योजना के तहत स्कूल छात्राओं को सलाना स्कॉलरशिप के तौर पर एक हजार रुपये के साथ 25,000 रुपये एकमुश्त दिए जाते हैं। इसके लिए 13 से 18 साल की लड़कियां ही योग्य हैं।