- RBI ने येस बैंक से निकासी सीमा 50,000 रुपए तय की
- रिजर्व बैंक ने निदेशक मंडल को भंग कर दिया और प्रशांत कुमार को येस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है
- येस बैंक के जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि उनके हितों की पूरी तरह रक्षा की जाएगी, घबराने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नकदी संकट से जूझ रहे प्राइवेट सेक्टर के येस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए उस पर प्रशासक नियुक्त कर दिया है। रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को येस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। इससे बड़ी बात ये हैं कि आरबीआई ने येस बैंक पर रोक लगा दी है और निकासी की सीमा 50,000 रुपए तय की है। RBI के अनुसार, सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए यह कदम उठाया गया है। निदेशक मंडल पिछले छह माह से बैंक के लिए जरूरी पूंजी जुटाने में विफल रहा।
इस फैसले के बाद से ही बैंक के जमाकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। उन्हें एटीएम से पैसे निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। एटीएम पर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। कहीं मशीनें बंद पड़ी मिलीं तो कहीं एटीएम में पैसा नहीं है। इसके अलावा येस बैंक के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का भी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
अगर आप येस बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए क्या जरूरी बातें हैं और आपको क्या करना होगा, यहां जानें:
- सरकार ने अभी ग्राहकों के लिए 50000 रुपए निकासी की सीमा तय की है। ये आदेश अगले 1 महीने तक के लिए है। हालांकि अपवाद में ये राशि 5 लाख रुपए तक हो सकती है, जैसे- मेडिकल इमरजेंसी, शादी, एजुकेशन आदि।
- यस बैंक किसी भी लोन या एडवांस को अनुमति या रिन्यू नहीं कर सकता। कोई भी निवेश नहीं कर सकता है।
- बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह अपने 20,000 से अधिक कर्मचारियों को किराए के साथ-साथ वेतन का भुगतान भी कर सकेगा।
- यदि आपका येस बैंक में सैलरी अकाउंट है, तो आपको अब कुछ अन्य धनराशि का प्रबंधन करना होगा।
- यदि आप येस बैंक से EMI का भुगतान कर रहे हैं, तो तुरंत अपने रिसीविंग बैंक से बात करें और चीजों को क्रमबद्ध करने के लिए एक महीने का समय मांगे।
- बैंक के जमाकर्ताओं को यह आश्वासन दिया गया कि उनके हितों की पूरी तरह रक्षा की जाएगी और उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 25 प्रतिशत गिरकर खुला और सुबह के कारोबार में यह 50 प्रतिशत तक नीचे चला गया। वहीं एसबीआई बोर्ड ने यस बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। एसबीआई बोर्ड ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि यस बैंक से संबंधित मामले पर गुरुवार को बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई और बोर्ड ने बैंक में निवेश अवसर तलाशने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।