नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के फर्जी रिव्यू को रोकने के लिए सरकार जल्द ही कमिटी बना सकती है। ईटी नाउ के समीर दीक्षित को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से लेकर फूड एग्रीगेटर प्लैटफॉर्म पर जो फेक रिव्यू पोस्ट किए जाते हैं, इसपर रोक लगाने के लिए सरकार जल्द ही एक कमेटी का गठन कर सकती है। ये कमेटी पांच से छह सदस्यों की हो सकती है। इसका उद्देश्य होगा ऐसे कदम बताना, जिनका पालन करके तमाम प्लेटफॉर्म में फेक रिव्यू को पोस्ट करने से रोक लगाई जा सकेगी। ये कमेटी फ्रजी रिव्यू के असर का पता लगाएगी।