नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को-लोकेशन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत देश के कई स्थानों पर छापेमारी की है। एजेंसी ने देशबर में 10 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट दायर है। इसके अलावा ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ भी केस दर्ज है। एनएसई को- लोकेशन स्कैम साल 2012-14 के बीच हुआ था। स्टॉक एक्सचेंज में बैठे ब्रोकर्स को सर्वर का प्री-एक्सेस मिलता था। सर्वर का प्री-एक्सेस मिलने से वे शेयर की खरीद-बिक्री कर मुनाफा कमाते थे।