- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गिल ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई, जिससे चोपड़ा प्रभावित हुए
- शुभमन गिल ने भारत की पहली पारी में 64 गेंदों में 28 रन बनाए
- शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया था
साउथैम्प्टन: शुभमन गिल ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहली पारी में दमदार शुरूआत दिलाई, जिससे प्रभावित होकर आकाश चोपड़ा ने युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। चोपड़ा संन्यास के बाद क्रिकेट विश्लेषक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। पूर्व भारतीय ओपनर ने युवा गिल की तारीफ की, जिन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में जारी डब्ल्यूटीसी फाइनल में रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।
दोनों भारतीय ओपनर्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल आधुनिक युग में भारतीय युवाओं का चेहरा हैं। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने बताया कि कैसे गिल ने योजनाबद्ध तरीके से डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी पारी खेली। उन्होंने कहा, 'यह 21 साल का खिलाड़ी भारत की 21वीं शताब्दी की तस्वीर है। कुछ दिन पहले योजना शुरू हुई कि पिच में क्या होगा और उन्हें क्या करना है।'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'गिल का गेमप्लान था कि टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करेंगे और उनके पास ज्यादा गति नहीं है। तो मुझे पिच पर आगे आकर खेलना है। टेस्ट मैच के पहले ओवर में कौन क्रीज के बाहर आकर खेलता है, आपके जीवन का पहला विश्व कप फाइनल है।' चोपड़ा ने ध्यान दिया कि गिल क्रीज के बाहर आ रहे थे, लेकिन बड़े शॉट्स नहीं लगा रहे थे।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने ध्यान दिलाया कि युवा शुभमन ने एक बार भी हवाई शॉट नहीं खेला और आगे बढ़ने के बावजूद अपने डिफेंस को मजबूत करने की कोशिश की। गिल ने इंग्लिश धरती पर अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 64 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। चोपड़ा ने कहा, 'वह एक शानदार गेम प्लान के साथ बल्लेबाजी करने आया था कि आगे बढ़कर खेलेगा। उसे शॉर्ट गेंदों से तकलीफ नहीं होगी क्योंकि गेंदबाजों के पास ज्यादा गति नहीं है। अगर 21 साल का बल्लेबाज ऐसा गेम प्लान विदेशी धरती पर दिखाता है तो आप महसूस कर सकते हैं कि उसकी सोच आत्मविश्वास से लबरेज है।'