हाल ही में आईपीएल 2021 में कोरोना के कई मामले सामने आए, जिसके बाद टूर्नामेंट को अनिश्चतकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इस सीजन में 60 मुकाबले खेले जाने थे, मगर सिर्फ 29 ही हो सके। पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इन 29 मैचों के आधार पर आईपीएल 2021 की अपनी पसंदीदी इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। बता दें कि विराट, रोहित और धोनी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, रोहित ने दोनों की तुलना में बेहतर खेल दिखाया, लेकिन वह भी अपने स्तर तक नहीं पहुंच पाए।
टॉप पर केएल राहुल को मिली जगह
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैंने केएल राहुल को पहले स्थान पर रखा है। उन्होंने तीन बड़ी पारियां खेलीं, जिसमें दो 91 की और एक 61 की थी। उनकी इन तीनों पारियों ने टीम की जीत में मदद की। इसलिए जब भी उन्होंने रन बनाए तो टीम जीती। उन्होंने एक अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। उनके बाद दूसरी शिखर धवन हैं, जिनके सिर पर ऑरेंज कैप है। उन्होंने बेहद परिपक्वता के साथ खेलना शुरू किया है। यह शिखर धवन का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे हमने पिछले आईपीएल से देखा है।'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'मैंने फाफ डु प्लेसिस को नंबर तीन पर जगह दी है। उन्होंने अपनी टीम के लिए ओपन किया लेकिन मैंने उन्हें तीसरे स्थान पर रखा है। उन्होंने कंसिस्टेंसी के साथ बैटिंग की है और ताबड़तोड़ अंदाज में खेला। सीएसके की कायापलट उनके बिना मुमकिन नहीं होता। नंबर चार पर ग्लेन मैक्सवेल है, जिन्होंने मुश्किल समय में रन बनाए। पहले पांच मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं, एबी डिविलियर्स को नंबर छह पर रखा है। अहमदाबाद में उनकी पारी शानदार थी और चेन्नई में केकेआर के खिलाफ भी बेहदतरीन बल्लेबाजी की थी।'
विकेटकीपर रिषभ पंत को नंबर 6 पर
पूर्व बल्लेबाज ने बताया, 'मैंने विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को छठे स्थान पर रखा है। मुझे पता है कि यह क्रम में थोड़ा नीचे है, लेकिन आप उन्हें जरूरत के मुताबिक प्रमोट कर सकते हैं। नंबर सात पर रवींद्र जडेजा हैं। उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी थी और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने आक्रामक अंदाज में खेला और फील्डिंग करते हुए रन आउट किए। उन्होंने एक पारी में चार कैच लपके। वह पूरी तरह से शानदार रहे।'
चोपड़ा ने आठवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को रखा, जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। राजस्थान ने मॉरिस को नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। चोपड़ा ने कहा, 'मॉरिस ने टूर्नामेंट लगातार कुछ न कुछ किया। उन्होंने कभी बल्लेबाजी तो गेंदबाजी में अपने जौहर दिखए। उन्हें राजस्थान ने इसी काम के लिए लिया था, इतनी मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। मैंने बाकी बची जगह के लिए तीन भारतीयों को चुना है। नौवें नंबर पर राहुल चाहर हैं जबकि 10वें स्थान पर अवेश खान है। वहीं, आखिर में हर्षल पटेल में हैं।'
आकाश चोपड़ा की आईपीएल 2021 इलेवन: केएल राहुल, शिखर धवन, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, क्रिस मॉरिस, राहुल चाहर, अवेश खान, हर्षल पटेल।