- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ पूर्व दिग्गजों के बयान पर भड़के आकाश चोपड़ा
- पाक खिलाड़ियों को आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
- विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गया था पाकिस्तान
नई दिल्लीः आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में जीत जाती तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आगे बढ़ने के कुछ रास्ते खुल सकते थे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली और पाकिस्तान सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया। जबकि भारत फिर भी सेमीफाइनल तक जाने में सफल रहा। इसके बाद कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने टूर्नामेंट में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन और किस्मत को कोसने के बजाय टीम इंडिया के ऊपर आरोप लगाना शुरू कर दिए। उनके आरोप थे कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हारा। अब एक बार फिर वो विवाद चर्चा में आया है।
इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपनी किताब जारी की जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ मिली जीत के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने उसमें लिखा कि- मैच में जब जरूरत थी तब धोनी ने वो जज्बा दिखाया ही नहीं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए वो उस समय एक-दो रन दौड़कर ले रहे थे जबकि उस समय चौके-छक्कों की जरूरत थी। स्टोक्स के इस बयान के बाद कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर एक बार फिर वही राग आलापने लगे हैं।
अब्दुल रज्जाक का बेतुका बयानः पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि, 'इसमें कोई शक नहीं कि भारत जानबूझकर हारा था। मैंने उस समय भी यही कहा था। सभी का यही कहना था। जो खिलाड़ी (धोनी) चौके-छक्के जड़ने की क्षमता रखता है वो हर गेंद को रोकते हुए खेल रहा था। ऐसे में हमको पता लगना ही था।'
आकाश चोपड़ा का करारा जवाबः पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उस समय भी पाकिस्तानी दिग्गजों को लताड़ लगाई थी और अब जब कुछ लोग फिर से वही सब कुछ फिर से कहने में जुट गए हैं तो आकाश चोपड़ा ने फिर अच्छे से सुनाया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर रज्जाक व अन्य पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों के बयान पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैंने जो टी-शर्ट पहनी है उस पर लिखा है शर्म नहीं मिली। थोड़ा सोचो और शर्म करो। आईसीसी का ब्रान्ड एंबेस्डर होते हुए भी वकार यूनिस ने विश्व कप के दौरान बयान दिया था कि भारत ने जानबूझकर मैच गंवा दिया। क्या वाकई तुम गंभीर हो।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'ये समझा जा सकता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच हुई साझेदारी बेन स्टोक्स के समझ में नहीं आई या फिर वो अंत में धोनी की रणनीति को लेकर असमंजस में थे, लेकिन उन्होंने कहीं ये नहीं कहा कि भारत जानबूझकर मैच हारा।' वैसे विवाद बढ़ता देख बेन स्टोक्स ने सफाई भी पेश की थी लेकिन तब तक नुकसान किया जा चुका था।