- टी20 वर्ल्ड कप 2021 का चौथा सेमीफाइनलिस्ट आज मिल जाएगा
- अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी
- जानें कैसे देखें इस मुकाबले का लाइव प्रसारण?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 राउंड में आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी। दोनों टीमें आज अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेंगी। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को हराना जरूरी है। वहीं, अफगानिस्तान को अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए बड़ी जीत की दरकार होगी। आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का चौथा सेमीफाइनलिस्ट मिल जाएगा।
पूरे भारत की नजरें अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर
पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। अब सिर्फ एक टीम ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। फिलहाल भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान इस रेस में बने हुए हैं। हालांकि, शुरुआती दो मैच गंवाने वाली भारतीय टीम के अंतिम चार में पहुंचने के समीकरण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले से जुड़े हैं।
दरअसल, स्कटॉलैंड के विरुद्ध 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया (+1.619) के नेट रन रेट में अच्छा इजाफ हुआ है। लेकिन सेमीफाइनल में विराट सेना तभी पहुंच पाएगी, जब अफगानिस्तान (+1.481) न्यूजीलैंड (+1.277) को हरा दे और भारतीय टीम सोमवार को नामीबिया के विरुद्ध बड़े अंतर से जीत हासिल करे। ऐसे में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर पूरे भारत की नजरें टिकी होंगी। आइए जानते हैं कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच आप कब और कहां देख सकते हैं।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला कब खेला जाएगा? (When Afghanistan vs New Zealand T20 World Cup 2021 Match will be played?)
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच का 7 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा।
किस मैदान पर खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच? (Where Afghanistan vs New Zealand T20 World Cup 2021 Match to be played?)
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप मैच शुरू होगा? (what time will Afghanistan vs New Zealand T20 World Cup begin?)
अफगानिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस तीन बजे होगा।
कौनसे चैनल पर अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast Afghanistan vs New Zealand T20 World 2021 Match in India?)
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं।
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? ? (How to watch the live streaming of the Afghanistan vs New Zealand T20 World 2021 Match?)
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड की टीम
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, शराफुद्दीन, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद, करीम जनत।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, ईश सोढी, टिम साउदी, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट।