- अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज अहम मुकाबला
- भारतीय फैंस चाह रहे हैं कि अफगानिस्तान मुकाबला जीते
- आज दोनों टीमें इन प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकती हैं
Afghanistan (AFG) vs New Zealand (NZ) Playing 11 Today Match, Dream11 Team Prediction: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड का अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय फैंस की नजरें खासतौर पर इस मैच में टिकी हैं क्योंकि इसी मुकाबले से विराट सेना के भविष्य का फैसला होगा कि वो सेमीफाइनल में जाएगी या नहीं। न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिली थी, लेकिन इसके बाद केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड ने जबर्दस्त वापसी की। कीवी टीम ने अपने अगले तीनों मैच जीते। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल स्थान पक्का हो जाएगा, जबकि अगर हार गई तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
अफगानिस्तान को कुछ समय पहले भारत के हाथों 66 रन की शिकस्त मिली थी। मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की जरूरत है। बहरहाल, दोनों टीमें अबुधाबी में भिड़ेंगी, जहां पिछले कुछ मैचों में पिच शानदार रही है। बल्लेबाज यहां रन बनाने में सफल हो रहे हैं और गेंदबाजों के लिए भी सहायता मौजूद है। पिछले मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा मिला है।
क्या प्लेइंग 11 में होगा बदलाव
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम मजबूत नजर आ रही हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान और नवीन उल हक कीवी बल्लेबाजों को परेशान करना चाहेंगे। भारतीय फैंस चाह रहे हैं कि अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान फिट हो जाएं ताकि टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हो सके। वहीं न्यूजीलैंड की टीम सितारा खिलाड़ियों से भरी है और उसमें बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (AFG vs NZ Probable Playing 11)
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 (New Zealand Probable Playing 11)
मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिलने, टिम साउथी, ईश सोढी और ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 (Afghanistan Probable Playing 11)
मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ/ मुजीब उर रहमान, गुलाबदीन नईब, राशिद खान, नवीन उल हक और हामिद हसन।