- भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के ड्रॉ होने के बावजूद हो रही है ऑस्ट्रेलिया ए की आलोचना
- एलन बॉर्डर ने टीमे के प्रदर्शन को बताया बेहद शर्मनाक
- कहा मैच के दौरान कुछ भी अच्छा नहीं किया, बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और कप्तान सबकुछ था बेकार
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सिडनी में पिंक बॉल से खेला गया डे-नाइट अभ्यास मैच रविवार को ड्रॉ हुआ। इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 194 रन बनाकर ढेर हो गई थी लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 138 रन पर ढेर कर दिया और इसके बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट पर 386 रन पर घोषित की। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया-ए को चौथी पारी में जीत के लिए 473 रन का विशाल लक्ष्य मिला। चौथी पारी में 25 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करने में सफल रही और 4 विकेट पर 307 रन बनाए।
अंतिम सत्र में नहीं देखा इतना लचर प्रदर्शन
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया ए के भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में प्रदर्शन को शर्मनाक करार देते हुए आलोचना की है। रिषभ पंत के आक्रामक शतक और हनुमा विहारी के संयमपूर्ण पारी से भारत ने दूसरे दिन आखिरी सत्र में 170 रन जोड़े। इस दौरान पंत और विहारी ने अपने शतक पूरे किये। अंतिम ओवर में 22 रन बने और पंत ने आखिरी गेंद पर सैकड़ा पूरा किया। ऐसे में बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने किसी भी तरह की क्रिकेट में अंतिम सत्र में जितना भी खेल देखा उनमें यह बहुत ही बेकार और लचर प्रदर्शन था।'
सब कुछ शर्मनाक था
उन्होंने कहा, 'यह आस्ट्रेलिया ए है। वे ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे है। वे युवा हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी, कप्तानी में प्रदर्शन सभी शर्मनाक था। वह बहुत ही बेकार था।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर से होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच से होगी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जिन खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए चुना था उनका प्रदर्शन भी खराब रहा। मार्कस हैरिस और जो बर्न्स दोनों ही भारत के खिलाफ खुद को साबित नहीं कर सके।
(भाषा इनपुट के साथ)