- डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के साथ एक साल के लिए निलंबित हुए थे स्मिथ
- फ्लिंटॉफ ने कहा कि स्टीव स्मिथ ने पूरी टीम का इल्जाम अपने ऊपर ले लिया था
- फ्लिंटॉफ ने कहा कि बॉल टेंपरिंग जैसी चीजें बहुत लंबे समय तक चलेंगी
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का मानना है कि 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग कांड में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शामिल थी और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ ने सारा इल्जाम अपने सिर पर लेकर टीम को सुरक्षित किया था। स्मिथ को एक साल के लिए निलंबित किया गया था। डेविड वॉर्नर को भी इतनी ही सजा मिली थी जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का निलंबन लगा था। याद हो कि 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैपटाउन टेस्ट में सेंडपेपर गेट कांड हुआ था।
फ्लिंटॉफ ने टॉकस्पोर्ट से बातचीत में कहा, 'मैं मान ही नहीं सकता कि इस कांड में पूरी टीम शामिल नहीं हो। एक गेंदबाज के रूप में अगर कोई मुझे गेंद देता, जिसके साथ टेंपरिंग की गई हो। मुझे शुरुआत में ही पता लग जाएगा। एक चीज ये हुई कि स्टीव स्मिथ ने सभी के आधार पर अपने ऊपर पूरा इल्जाम ले लिया। बॉल टेंपरिंग जैसी चीजें लंबे समय तक चलेंगी और मुझे लगता है कि अभी यह बहुत कम जगह तक पहुंची है। हम पर गेंद पर चासनी लगाने का इल्जाम लगा था। लोग गेंद पर सनक्रीम लगाते हैं। सबने सबकुछ प्रयोग किया, जो कर सकते थे।'
स्मिथ पर कप्तान का बैन
स्टीव स्मिथ पर एक और बैन लगा था कि वह अगले दो सालों तक कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते। यह निलंबन अब खत्म हो चुका है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि यह मानना मुश्किल है कि टीम के अन्य खिलाड़ियों को इसकी खबर ही नहीं थी कि हो क्या रहा है। फ्लिंटॉफ ने कहा, 'सेंडपेपर गलत था। मगर यह किसी से भी बढ़कर बेवकूफी थी। मगर मुझे विश्वास नहीं होता कि टीम के लोग इसमें किसी भी तरह शामिल नहीं थे।'
क्या कर रहे हैं स्मिथ
स्मिथ इन दिनों शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। वह जिम में ट्रेनिंग, 10 किमी दौड़ और गिटार बजाने का अभ्यास कर रहे हैं। स्मिथ ने कहा था, 'ऐसा लग नहीं रहा है कि आईपीएल होने वाला है। मेरे ख्याल से आने वाले कुछ दिनों में बैठक होगी और योजना तैयार होगी कि आगे क्या करना है। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से फिट व तरोजाजा रहने की कोशिश कर रहा हूं। अगर आईपीएल होता है तो बढि़या है और अगर नहीं होता तो दुनिया में बहुत चीजें रहेंगी। इसलिए अपना पूरा ध्यान खेल पर लगा रहा हूं।'