- पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत के बाद हांगकांग के सामने बनाए थे 20 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन
- इसके बाद गेंदबाजों ने ढाया हांगकांग की बल्लेबाजी पर कहर, 38 रन पर किया ढेर
- जीत के बाद बाबर आजम ने युवा गेंदबाजों नसीम शाह और शाहनवाज दहानी की जमकर तारीफ की है
शारजाह: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को शारजाह में हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर से पटखनी देकर एशिया कप 2022 के सुपर फोर राउंड में प्रवेश कर लिया। अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका के बाद पाकिस्तान सुपर फोर में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम है।
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का सुपर फोर में पहुंचना हांगकांग के खिलाफ मुकाबले पर निर्भर हो गया था। ऐसे में पाकिस्तान धमाकेदार अंदाज में इस मैच को अपने नाम किया और 194 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही हांगकांग की टीम को महज 38 रन पर ढेर कर दिया। इस जीत के बाद सुपर फोर में पाकिस्तान ने एंट्री करने के साथ टीम इंडिया के साथ एक और भिड़ंत पक्की कर ली। ये मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
रिजवान की बल्लेबाजी रही सबसे सकारात्मक पहलू
हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान की तारीफ की और उनकी पारी को मैच का सबसे सकारात्मक पहलू बताते हुए कहा, हमारे लिए यह जीत काफी शानदार रही। जिस तरह हमने बैटिंग में शुरुआत की थी और हमने जिस तरह के स्ट्रोक्स प्लान किए थे वो लग नहीं रहे थे। विकेट पर उछाल नहीं था और गेंद थोड़ी नीची रह रही थी, उस स्थिति में जिस तरह की बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान ने की और जिस तरह फिनिश किया उनका प्रदर्शन हमारे लिए सबसे सकारात्मक पहलू रहा।'
पाकिस्तान का ऐसा है बैटिंग प्लान
बाबर ने अपनी टीम के बल्लेबाजी प्लान के बारे में चर्चा करते हुए कहा, 'हमारा प्लान रहता है कि जो टॉप बैट्समैन हैं वो वो अंत तक खेले, निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले उनके इर्दगिर्द खेलें। आप ऊपर जितनी बड़ी साझेदारी करते हैं उतनी ही आसान नीचे आने वाले बल्लेबाजों को होती है। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह मैच को खत्म किया वो भी हमारे लिए एक सकारात्मक बात रही।'
वसीम शाह और शाहनवाज दहानी ने किया है शानदार प्रदर्शन
दो युवा तेज गेंदबाजों वसीम शाह और शाहनवाज दहानी ने एशिया कप में डेूब्यू करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है ये उनके शुरुआती मैच हैं। मेरे हिसाब से वो दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन दोनों के प्रदर्शन से बॉलिंग लाइनअप को बहुत कॉन्फिडेंस मिला है।' नसीम शाह ने भारत के खिलाफ 2 विकेट लेने के बाद हांगकांग के खिलाफ भी 2 विकेट चटकाए। वहीं शाहनवाज दहानी ने हांगकांग के खिलाफ एक विकेट अपने नाम किया।