- पाक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं 30 साल के रिजवान
- ''हमने मजाक में कहा कि ये तीन मैचों की सीरीज की तरह"
- बोले- बाहरी क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से मैच का करते इंतजार
India vs Pakistan Second Match in Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ दूसरे मैच से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने माना है कि हिंदुस्तानी टीम के खिलाफ खेलने में उन लोगों पर हमेशा दबाव रहता है। यह मुकाबला हर बार किसी ‘फाइनल’ सरीखा होता है। ये बातें उन्होंने हांगकांग क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद कहीं।
दो सितंबर, 2022 (शुक्रवार) को शारजाह में वह पत्रकारों के सामने उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के साथी मजाक में कह रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों (भारत और पाकिस्तान) के बीच तीन मैचों की सीरीज की तरह है।
अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत का एशिया कप 2022 में दूसरी बार सामना करने को लेकर उत्साहित पाक विकेटकीपर ने बताया, ‘‘दोनों देशों के फैंस अगले हफ्ते फाइनल में तीसरे मैच की उम्मीद कर रहे हैं। हमने मजाक में कहा है कि यह तीन मैचों की सीरीज (भारत और पाकिस्तान के बीच) की तरह है।’’
रिजवान के मुताबिक, ‘‘ भारत के खिलाफ खेलने में हमेशा दबाव होता है। एशिया से बाहर के क्रिकेट फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। जाहिर है कि यह हमेशा एक ‘फाइनल’ जैसा होता है क्योंकि इस मैच में जुनून और भावनाएं अपने चरम पर होती हैं।’’ बकौल पाक बल्लेबाज, ‘‘हमें अच्छा क्रिकेट खेलना है और फाइनल में जगह बनानी है। जाहिर है, हमें अपने क्रिकेट को मजबूत करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी।’’
भारत और पाकिस्तान टीमें अगर ‘सुपर फोर’ चरण में टॉप पर रहीं तो दोनों का सामना तीसरी बार इस टूर्नामेंट में अगले रविवार (11 सितंबर) को फाइनल में हो सकता है। भारत ने इससे पहले पिछले रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।
दरअसल, दोनों मुल्क सियासी तनाव के चलते करीब एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में एशिया कप और विश्व कप जैसे मंच पर ही दोनों का आमना-सामना होता है। ‘सुपर फोर’ को राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान के साथ श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)