- ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख ऑलराउंडर ऐलिसा पैरी महिला टी20 विश्व कप से हुईं बाहर
- पैरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी
- ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है
सिडनी: गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को तगड़ा झटका लगा। उसकी प्रमुख ऑलराउंडर ऐलिसा पैरी हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं। दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली महिला ऑलराउंडर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को खेले गए मुकाबले में एक रन लेते समय चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलिया ने करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 रन से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पैरी की चोट गंभीर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि ऐलिसा पैरी चार बार की चैंपियन के सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल सकेंगी। यह गुरुवार को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद अगर टीम फाइनल में पहुंचती हैं, तो रविवार को होने वाले इस मुकाबले में भी पैरी बाहर रहेंगी। पैरी की चोट इतनी गंभीर है कि इस महीने ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है और वह इसके लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी।
टीम डॉक्टर पिप इंग ने एक बयान में कहा, 'ऐलिसा पैरी को दाएं पैर में हाई-ग्रेड हैमस्ट्रिंग चोट लगी है और वह इसके लिए लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकती हैं। हम इस समय प्रबंधन विकल्प पर ध्यान दे रहे हैं और ऐलिसा को चोट से उबरने के लिए हमारा पूरा समर्थन हासिल है।'
कौन होगा ऑस्ट्रेलिया के सामने
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल में कौन होगा, इसका पता मंगलवार को चलेगा। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच मैट मोट ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि टीम में इतनी गहराई है कि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कवर हो सकेगी। उन्होंने कहा, 'ऐलिसा पैरी हमारी टीम की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। वह लंबे समय से हमारी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। निजी तौर पर हम निराश हैं कि पैरी को टूर्नामेंट समाप्त करने का मौका नहीं मिलेगा।'
न्यूजीलैंड को करीबी मुकाबले में दी मात
बता दें कि जॉर्जिया वेयरहम (3 विकेट) और बेथ मूनी (60) के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 4 रन से मात दी। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविन ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बना सकी। जॉर्जिया वेयरहम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।