लाइव टीवी

रोहित शर्मा की तरह खेलना चाहती है ऑस्ट्रेलिया की ये महिला बल्लेबाज 

Updated Sep 15, 2021 | 13:25 IST

सीमित ओवरों की क्रिकेट की ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ महिला क्रिकेटर रोहित शर्मा की तरह तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन करना चाहती हैं।

Loading ...
रोहित शर्मा और एलिसा हिली स्ट्रेट ड्राइव लगाते हुए
मुख्य बातें
  • भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा से प्रेरणा लेना चाहती हैं एलिसा हिली
  • अब तक खेले हैं केवल 4 टेस्ट, वनडे-टी20 में रही हैं सुपर हिट
  • भारतीय महिला टीम है बेहद खतरनाक

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने कहा कि वह रोहित शर्मा से प्रेरणा लेकर इस भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज की तरह खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करना चाहती हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज हीली भारत के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू हो रही श्रृंखला की तैयारियों में जुटी हैं। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

डे-नाइट टेस्ट को खेलेंगी वनडे की तरह 
हीली ने अभी तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनका कहना है कि वह गुलाबी गेंद के मुकाबले को वनडे की तरह ही खेलना चाहेंगी जो कैनबरा में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जायेगा। हीली ने श्रृंखला के लॉन्च 'फाक्स क्रिकेट' कार्यक्रम में कहा, 'यह (गुलाबी गेंद का टेस्ट) पेचीदा होगा क्योंकि मैंने सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं इसलिये मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं टेस्ट मैच में खेलने के लिये सहज हूं।'

रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से लेती हूं प्रेरणा 
उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरी बात है तो इस टेस्ट में मेरी वनडे बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होने वाला है। मुझे लगता है कि खुद को और ज्यादा समय देना (बल्लेबाजी के लिये) शानदार है।' उन्होंने कहा, 'आधुनिक टेस्ट मैच को देखें तो यह काफी बदल गया है। मैं रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेती हूं जो दुनिया के सफेद गेंद के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, फिर भी वह टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में सफल सलामी बल्लेबाज हैं।'

रोहित की तरह चाहती हूं खेलना 
सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बनाने के बाद भारतीय सीमित ओवर की टीम के उप कप्तान राोहित ने लाल गेंद के प्रारूप में भी अपनी काबिलियत साबित की है। बल्लेबाजी की शुरूआत करते हुए रोहित ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे के दौरान अहम भूमिका अदा की। हीली ने कहा, 'इसलिये मैं उनकी (रोहित) तरह खेलना चाहती हूं कि वह सभी प्रारूपों में किस तरह से अपने कौशल से शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो मैं सोचती हूं कि मैं किस तरह उनकी तरह का प्रदर्शन कर सकती हूं?'

खतरनाक है भारतीय टीम 
भारत के खिलाफ श्रृंखला के बारे में बात करते हुए हीली ने कहा, 'भारतीय टीम काफी खतरनाक है क्योंकि उनकी टीम के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और हम कुछ चीजें उनके बारे में नहीं जानते। उन्होंने ऐसी कुछ नयी खिलाड़ियों को चुना है जिन्हें हमने इस दौरे से पहले कभी नहीं देखा है।' उन्होंने कहा, 'इसलिये वे हमेशा हमारे सामने नयी खिलाड़ी को उतारना पसंद करते हैं भले ही वह पूनम यादव हो जो हमारे खिलाफ हमेशा कुछ अलग गेंदबाजी करती है।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल