- भारतीय टीम के दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से खुश हैं सचिन तेंदुलकर
- लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी से बेहद निराश हैं मास्टर ब्लास्टर
- उन्हें मौजूदा कंगारू टीम मे नजर नहीं आ रही है पहले वाली बात
मुंबई: ऐडिलेड टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के चेहरे पर जड़ा है उसकी गूंज आने वाले कई सालों तक सुनाई देती रहेगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम ने जो जज्बा अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में दिखाया है उसकी मिसाल कई दशकों तक सुनाई देगी।
टीम इंडिया की मेलबर्न में जीत के बाद हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी फूला नहीं समा रहा है। टीम इंडिया के अन्य प्रशंसकों की तरह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी गदगद हैं। लेकिन सचिन को ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा हालात चिंता में भी डाल रहे हैं। सचिन ने पीटीआई के साथ टीम इंडिया की एमसीजी में जीत के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं है पहले वाली बात नहीं है।
मौजूदा बल्लेबाजी में नहीं है स्थिरता
सचिन ने कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा बल्लेबाजी क्रम और अतीत के कुछ बल्लेबाजी क्रम को देखता हूं तो मुझे लगता है कि अतीत के बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता थी। वे खिलाड़ी अलग तरह के जज्बे के साथ बल्लेबाजी करते थे लेकिन इस टीम में काफी स्थिरता नजर नहीं आती।'
तीन बार 200 या उससे कम पर किया कंगारुओं को ढेर
पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तीन पूर्ण पारियों में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को क्रमश: 191, 195 और 200 रन पर ढेर कर दिया। एलेन बॉर्डर, मार्क टेलर और वॉ बंधुओं के समय ऐसा देखने को नहीं मिलता था। यहां तक कि रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, डेमियन मार्टिन, एडम गिलक्रिस्ट और माइकल क्लार्क के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐसा नहीं था।
फॉर्म ंमें नहीं है कंगारू खिलाड़ी
तेंदुलकर ने कहा, 'इस मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी फॉर्म में नहीं है और टीम में अपने स्थान को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। पहले की टीमों में वे बल्लेबाज अपने स्थानों पर खेलते थे क्योंकि बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी स्थिरता थी।'