- मौजूदा सीरीज में 3 में से दो बार स्मिथ बने हैं अश्निन का शिकार
- चार पारियों में बना सके हैं केवल 10
- सचिन ने बताया कैसे स्मिथ के खिलाफ अब तक क्यों और कैसे सफल हुए हैं अश्निन
मुंबई: भारत के खिलाफ सभी टेस्ट क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का मौजूदा टेस्ट सीरीज में अबतक खामोश रहा है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में वो केवल 2 रन(1, 1*) बना सके। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद दूसरी पारी में वो केवल 8 रन बना सके।
इन चार पारियों में स्मिथ तीन बार आउट हुए और दो बार उन्हें टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्निन ने अपना शिकार बनाया। दोनों के बीच जंग अबतक सीरीज में आकर्षण का केंद्र रही है। ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि आखिरकार क्यों यह सीनियर ऑफ स्पिनर इस बल्लेबाज पर दबदबा बनाने में सफल रहा।
ऐसे मिली अश्निन को सफलता
सचिन ने इस बारे में कहा, 'पहले टेस्ट में स्मिथ आर्म बॉल पर आउट हुए या आप इसे सीधी गेंद कह सकते हैं जिसे अश्विन अलग तरह से फेंकते हैं। ऑफ स्पिनर की सीधी गेंद सतह पर तेजी से निकलती है।' तेंदुलकर ने बताया कि किस तरह अश्विन को टर्न और उछाल मिला। उन्होंने कहा, 'दूसरे टेस्ट में गेंद तेजी से नहीं निकली लेकिन अंगुलियां गेंद के ऊपर थी जिसके कारण उछाल और टर्न मिला।' तेंदुलकर ने कहा, 'स्मिथ ने नियमित ऑफ ब्रेक समझकर सामान्य फ्लिक खेला जो कोई भी बल्लेबाज करता और इसके लिए क्षेत्ररक्षक वहां मौजूद था।'
मास्टर ब्लास्टर सचिन ने आगे कहा, अश्विन ने इस गेंद और विकेट के लिए काफी अच्छी योजना बनाई थी। दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, इसलिए किसी का दिन बेहतर होगा और अब तक अश्विन पहले दो टेस्ट में विजेता रहा है।'