- हरमनप्रीत कौर बनीं भारतीय महिला टीम की नई वनडे कप्तान
- श्रीलंका दौरे पर संभालेंगी वनडे टीम की कमान
- स्मृति मंधाना होंगे वनडे टीम की नई उपकप्तान
नई दिल्ली: मिताली राज के बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान के बाद बीसीसीआई ने भारतीय महिला वनडे टीम की नई कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम की लंबे समय के कमान संभाल रही ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर वनडे टीम की नई कप्तान होंगी।
बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा करते हुए हरमनप्रीत की ताजपोशी की घोषणा की। स्मृति मंधाना को टीम को नया उपकप्तान बनाया गया है। श्रीलंका दौरे भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।
तीन टी20 मैच 23, 25 और 27 जून को दाम्बूला में और तीन वनडे मैच 1, 4 और 7 जुलाई को कैन्डी में खेले जाएंगे।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।